बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिशपुर गांव में छापेमारी करने गई उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ सिमरी थाना पुलिस पर आरोपी युवक के परिजनों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक एसआई समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस टीम पर हुए हमले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वरीय अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा. जिसके बाद पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: चेंबर में विधानसभा अध्यक्ष को 'बंधक' बनाने की कोशिश, सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सिमरी थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव निवासी भूलन भर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अपनी बहन के यहां लम्बे समय से रह रहा था. अचानक किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद युवक नराज होकर घर से चला वापस आ गया. ठीक उसी दिन से बहन के ससुराल के पड़ोस से एक युवती भी गायब हो गई.
जिसके बाद युवती के परिजनों ने गाजीपुर थाने में उक्त युवक को आरोपी बनाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद युवती की बरामदगी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ छापेमारी करने गई सिमरी पुलिस पर परिजनों ने हमला कर दिया. जिसमें तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, इस पूरे प्रकरण में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. हांलाकि, पुलिस टीम पर हुए इस हमले के बाद आरोपी के अन्य परिजन फरार हो गए.