ETV Bharat / state

बक्सर केंद्रीय कारा में 35 कैदियों को बनाया हुनरमंद, जेल से छूटने के बाद करेंगे रोजगार - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के बक्सर में कैदी जेल से छूटने के बाद रोजगार (Prisoners Got Training) करेंगे. कार्यक्रम में 35 कैदियों को गो पालन, केंचुआ खाद बनाने सहित अन्य रोजगार से संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. पढें पूरी खबर...

बक्सर केंद्रीय कारा में 35 कैदियों को बनाया हुनरमंद
बक्सर केंद्रीय कारा में 35 कैदियों को बनाया हुनरमंद
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 4:39 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर केंद्रीय कारा (Central Jail Buxar) में कैदियों के लिए चल रहा प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण के बाद कैदी जेल से बाहर आने के बाद अपना रोजगार शुरू करेंगे. बक्सर केंद्रीय कारा में प्रशिक्षण केंद्रीय कारा एवं सुधार विभाग के महानिरीक्षक के निर्देश में हुआ. कार्यक्रम में कारा अधीक्षक राजीव कुमार भी रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य सजा पूरी करने के बाद बंदियों को पुनः समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है.

यह भी पढेंः डांसर को छोड़ने जा रहे दो युवक गिरफ्तार, पास से लोडेड हथियार और कारतूस बरामद

ऋण लेकर रोजगार करेंगेः पहले बैच में 35 कैदियों को गोपालन, केंचुआ खाद निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त बंदी जेल से बाहर आने के बाद बैंक के द्वारा ऋण प्राप्त कर रोजगार करेंगे. प्रशिक्षक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान बक्सर की तरफ से देकर कैदियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. एलडीएम ने कहा कि बक्सर जेल में कैदियों के लिए स्वरोजगार की ट्रेनिंग दी गयी.

सरकारी योजना का मिलेगा लाभः प्रशिक्षण प्राप्त बंदी अटल पेंशन योजना तथा बीमा योजना का भी लाभ ले सकेंगे. कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि जेल में बंद कैदी कुछ सीख नहीं पाते. उनके मन में कई तरह के विचार चलते रहते हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य उनके मन को परिवर्तित कर आत्मनिर्भर बनाना है. जेल से बाहर आने पर कैदी के अंदर एक हुनर होगा. वह अपराध को छोड़ कर नयी दिशा में जाएंगे.

कार्यक्रम में इनका रहा सहयोगः कार्यक्रम में आरसेटी के निदेशक मनीष दूबे, अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय के अनिल कुमार एवं प्रशिक्षक आराधना तथा कारा प्रशासन की तरफ से अधीक्षक राजीव कुमार, उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सहायक अधीक्षक अभिषेक आनंद एवं शिव सागर समेत कई कारा कर्मी मौजूद रहे.

बक्सरः बिहार के बक्सर केंद्रीय कारा (Central Jail Buxar) में कैदियों के लिए चल रहा प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण के बाद कैदी जेल से बाहर आने के बाद अपना रोजगार शुरू करेंगे. बक्सर केंद्रीय कारा में प्रशिक्षण केंद्रीय कारा एवं सुधार विभाग के महानिरीक्षक के निर्देश में हुआ. कार्यक्रम में कारा अधीक्षक राजीव कुमार भी रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य सजा पूरी करने के बाद बंदियों को पुनः समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है.

यह भी पढेंः डांसर को छोड़ने जा रहे दो युवक गिरफ्तार, पास से लोडेड हथियार और कारतूस बरामद

ऋण लेकर रोजगार करेंगेः पहले बैच में 35 कैदियों को गोपालन, केंचुआ खाद निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त बंदी जेल से बाहर आने के बाद बैंक के द्वारा ऋण प्राप्त कर रोजगार करेंगे. प्रशिक्षक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान बक्सर की तरफ से देकर कैदियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. एलडीएम ने कहा कि बक्सर जेल में कैदियों के लिए स्वरोजगार की ट्रेनिंग दी गयी.

सरकारी योजना का मिलेगा लाभः प्रशिक्षण प्राप्त बंदी अटल पेंशन योजना तथा बीमा योजना का भी लाभ ले सकेंगे. कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि जेल में बंद कैदी कुछ सीख नहीं पाते. उनके मन में कई तरह के विचार चलते रहते हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य उनके मन को परिवर्तित कर आत्मनिर्भर बनाना है. जेल से बाहर आने पर कैदी के अंदर एक हुनर होगा. वह अपराध को छोड़ कर नयी दिशा में जाएंगे.

कार्यक्रम में इनका रहा सहयोगः कार्यक्रम में आरसेटी के निदेशक मनीष दूबे, अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय के अनिल कुमार एवं प्रशिक्षक आराधना तथा कारा प्रशासन की तरफ से अधीक्षक राजीव कुमार, उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सहायक अधीक्षक अभिषेक आनंद एवं शिव सागर समेत कई कारा कर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.