बक्सर: जिले का 30 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सभी सरकारी भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस साल स्थापना दिवस के मौके पर कृषि एवं किसानों को समृद्ध बनाने के लिए जिलाधिकारी के पहल पर 2 दिवसीय कृषि मेला सह किसान समागम का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले के सभी 11 प्रखंडों से आये किसानों ने कृषि मेले में हरि सब्जी सहित अन्य फसलों का प्रदर्शनी लगाया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. यह कार्यक्रम 22 मार्च तक चलेगा.
किसानों से मिले डीएम
कृषि मेला प्रदर्शनी लगाए किसानों से डीएम ने बात की. इस दौरान किसानों ने कृषि कार्य में आने वाली समस्याओं से उन्हें औगत कराया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णनदन चक्रवर्ती को किसानों के सुझाव को लिखकर रखने का निर्देश दिया.
2 दिवसीय कृषि मेला का उद्घाटन करते हुए डीएम ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा 'जिला स्थापना दिवस के मौके पर कृषि मेले के आयोजन का उद्देश किसान और कृषि को समृद्ध बनाना है. हमारी अर्थव्यवस्था का रीढ़ अन्नदाता किसान जब समृद्ध होंगे तो जिला के साथ-साथ पूरा प्रदेश और देश समृद्ध होगा.'
ये भी पढ़ेंः पार्टी में अनदेखी पर राजीव रंजन का छलका दर्द, नेतृत्व पर उठाए सवाल, कहा- खोखले हैं समावेशी विकास के दावे
बता दें कि आज ही के दिन 1991 बक्सर जिला के रूप में अस्तीत्व में आया था. तब से प्रत्येक साल 17 से 22 मार्च तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.