बक्सर: बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. बावजूद इसके प्रदेश में अन्य राज्यों से शराब आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अलग-अलग स्थानों से 60 बोतल विदेशी शराब के साथ उत्पाद पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: सारण: स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध मौत, 18 जनवरी को लगी थी कोरोना वैक्सीन
गुप्त जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई- प्रियदर्शी, उप निरीक्षक उत्पाद विभाग
इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद उपनिरीक्षक प्रियदर्शी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान फाटक और बुधनपुरवा से 25 और 35 बोतल विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद उपनिरीक्षक ने बताया कि शराब तस्कर ने घर में जमीन खोदकर शराब की बोतलों को रखा था. जिसकी गुप्त जानकारी उत्पाद विभाग को मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बरामदगी की गई.
उत्पाद उप निरीक्षक ने आगे बताया कि चूँकि बक्सर उत्तर प्रदेश के 2 जिलों का सीमावर्ती क्षेत्र है और यूपी में शराबबंदी नहीं है. इसका फायदा तस्कर उठाते रहते हैं. यही नहीं गंगा नदी के रास्ते भी शराब तस्कर शराब की तस्करी करते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग जिले में शराब तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह लगी हुई है.