ETV Bharat / state

क्या NDA में जाएंगे नीतीश कुमार? अमित शाह के नरम रुख से लालू-तेजस्वी परेशान! - बिहार में बीजेपी की बैठक

Bihar Politics: बिहार की सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इंडिया गठबंधन से नाराजगी की खबरें और अमित शाह का नीतीश को लेकर दिया बयान दिनभर सुर्खियों में बना रहा. कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या नीतीश एक बार फिर से पलटी मारते हुए एनडीए में वापसी कर लेंगे. शुक्रवार को सीएम से लालू तेजस्वी की मुलाकात ने हलचल और बढ़ा दी.

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 9:15 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 11:07 AM IST

देखें रिपोर्ट

पटना: बिहार में खरमास के बाद बड़े बदलाव के संकेत कई दिनों से मिल रहे हैं. जिस तरह के हालात बन रहे हैं वैसे में इन कयासों को पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता. शुक्रवार को एक तरफ बीजेपी की आपात बैठक हुई तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार के आवास पर लालू तेजस्वी पहुंचे और लगभग 40 मिनट तक सीएम से गुफ्तगू की.

बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक: बिहार बीजेपी की आपात बैठक को लेकर महागठबंधन में खलबली देखने को मिली. हालांकि किसी ने इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा. दरअसल नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के सरकारी आवास वन पोलो रोड में बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक को लेकर बिहार पॉलिटिक्स में बड़े बदलाव की अटकलों के बीच हलचल तेज हो गई.

बिहार की राजनीति
बिहार में बीजेपी की बैठक

नीतीश से मिले लालू-तेजस्वी: इसी बीच लालू यादव और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. तीनों के बीच बंद कमरे में लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई. मुलाकात के बाद लालू तेजस्वी वापस अपने आवास लौट गए. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है. क्योंकि नीतीश जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा चाहते हैं.

तेजस्वी यादव का बयान: लालू तेजस्वी की नीतीश से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बाचतीच तक महागठबंधन में टूट की खबरों का खंडन किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सब ठीक है, कोई गड़बड़ नहीं है.

"नीतीश कुमार सीएम हैं और हम डिप्टी सीएम हैं, काम के सिलसिले में मुलाकात होती रहती है. महागठबंधन मजबूती से काम कर रहा है. सरकार के काम को लेकर हमलोग मिलते रहते हैं, तो किस बात की दिक्कत है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

अशोक चौधरी का बयान: वहीं अशोक चौधरी ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली. बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने लालू नीतीश की मुलाकात पर कहा कि इसमें क्या नया है.सरकार में पार्टनर होने के नाते आना-जाना और मिलना लगा रहता है.

"इसमें नया कुछ नहीं है. पहले भी लालू यादव और तेजस्वी यादव कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं. मुख्यमंत्री भी कई बार जाकर लालू यादव से मुलाकात कर चुके हैं."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार

JDU MLC खालिद अनवर का बयान: वहीं जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि यह उनका इंटरनल मामला है. बैठक क्यों बुलाई गई है भाजपा ही बता सकती है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. जदयू के विधायकों को 72 घंटे तक पटना में रहने के फरमान के सवाल पर भी खालिद ने भड़ास निकाली.

"यह भाजपा का प्रोपेगेंडा है. पार्टी (जदयू) की तरफ से हम लोगों को कोई आदेश नहीं आया है. बिहार में कोई बड़ा खेल भी नहीं होने वाला है. इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है."- खालिद अनवर, जदयू एमएलसी

शाह का बयान क्या था: दरअसल बिहार की राजनीति में खलबली अमित शाह के नीतीश कुमार के प्रति नरम रुख को लेकर ज्यादा है. संभावनाओं और आशंकाओं का दौर सा चल पड़ा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जब एक अखबार ने सवाल किया कि पुराने साथी जो छोड़ गए हैं, आना चाहेंगे तो क्या रास्ता खुले हैं. इसपर अमित शाह ने सधा हुआ स्पष्ट बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि जो और तो से पॉलिटिक्स में बात नहीं होती है.

सम्राट चौधरी का बयान: वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी बड़ा बयान देते हुए तंज भरे लहजे में नीतीश कुमार को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे डाला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं.

"नीतीश कुमार के लिए भाजपा का दरवाजा बंद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी की सदस्यता लेना चाहे तो उनका स्वागत है. कोई भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेगा तो मैं उसका स्वागत करने के लिए तैयार हूं."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

प्रेम कुमार का बयान: वहीं बीजेपी विधायक प्रेम कुमार ने कहा कि अगर अमित शाह ने उनके स्वागत की बात कही है तो हम सब नीतीश का स्वागत करेंगे. हमारे नेता अगर निर्णय लेते हैं तो हम भी स्वागत करेंगे.

"अमित शाह जी अगर नीतीश कुमार के एनडीए में आने का फैसला लेते हैं तो हम सब उनका स्वागत करेंगे. केंद्रीय स्तर पर निर्णय लिया जा रहा है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है."- प्रेम कुमार, बीजेपी विधायक

जीतन राम मांझी का बयान: वहीं हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने तो बड़ा दावा करते हुए 25 जनवरी तक बिहार में सरकार बदल जाने की भविष्यवाणी तक कर दी है. मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार की वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर मेरी नजर बनी हुई है.

"बिहार के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय एमएलए को 25 जनवरी तक पटना में रहने का निर्देश दिया है. जो भी हो राज्यहित में होगा, जय बिहार."- जीतन राम मांझी, संरक्षक, हम पार्टी

ये भी पढ़ें:

नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए तेजस्वी, जानिए क्या कहा

नीतीश से मुलाकात के बाद लालू-तेजस्वी लौटे, बंद कमरे में 40 मिनट तक चली बातचीत

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर वोट बैंक की सियासत , लोकसभा चुनाव की वैतरणी पार लगाने की कोशिश!

देखें रिपोर्ट

पटना: बिहार में खरमास के बाद बड़े बदलाव के संकेत कई दिनों से मिल रहे हैं. जिस तरह के हालात बन रहे हैं वैसे में इन कयासों को पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता. शुक्रवार को एक तरफ बीजेपी की आपात बैठक हुई तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार के आवास पर लालू तेजस्वी पहुंचे और लगभग 40 मिनट तक सीएम से गुफ्तगू की.

बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक: बिहार बीजेपी की आपात बैठक को लेकर महागठबंधन में खलबली देखने को मिली. हालांकि किसी ने इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा. दरअसल नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के सरकारी आवास वन पोलो रोड में बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक को लेकर बिहार पॉलिटिक्स में बड़े बदलाव की अटकलों के बीच हलचल तेज हो गई.

बिहार की राजनीति
बिहार में बीजेपी की बैठक

नीतीश से मिले लालू-तेजस्वी: इसी बीच लालू यादव और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. तीनों के बीच बंद कमरे में लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई. मुलाकात के बाद लालू तेजस्वी वापस अपने आवास लौट गए. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है. क्योंकि नीतीश जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा चाहते हैं.

तेजस्वी यादव का बयान: लालू तेजस्वी की नीतीश से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बाचतीच तक महागठबंधन में टूट की खबरों का खंडन किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सब ठीक है, कोई गड़बड़ नहीं है.

"नीतीश कुमार सीएम हैं और हम डिप्टी सीएम हैं, काम के सिलसिले में मुलाकात होती रहती है. महागठबंधन मजबूती से काम कर रहा है. सरकार के काम को लेकर हमलोग मिलते रहते हैं, तो किस बात की दिक्कत है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

अशोक चौधरी का बयान: वहीं अशोक चौधरी ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली. बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने लालू नीतीश की मुलाकात पर कहा कि इसमें क्या नया है.सरकार में पार्टनर होने के नाते आना-जाना और मिलना लगा रहता है.

"इसमें नया कुछ नहीं है. पहले भी लालू यादव और तेजस्वी यादव कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं. मुख्यमंत्री भी कई बार जाकर लालू यादव से मुलाकात कर चुके हैं."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार

JDU MLC खालिद अनवर का बयान: वहीं जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि यह उनका इंटरनल मामला है. बैठक क्यों बुलाई गई है भाजपा ही बता सकती है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. जदयू के विधायकों को 72 घंटे तक पटना में रहने के फरमान के सवाल पर भी खालिद ने भड़ास निकाली.

"यह भाजपा का प्रोपेगेंडा है. पार्टी (जदयू) की तरफ से हम लोगों को कोई आदेश नहीं आया है. बिहार में कोई बड़ा खेल भी नहीं होने वाला है. इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है."- खालिद अनवर, जदयू एमएलसी

शाह का बयान क्या था: दरअसल बिहार की राजनीति में खलबली अमित शाह के नीतीश कुमार के प्रति नरम रुख को लेकर ज्यादा है. संभावनाओं और आशंकाओं का दौर सा चल पड़ा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जब एक अखबार ने सवाल किया कि पुराने साथी जो छोड़ गए हैं, आना चाहेंगे तो क्या रास्ता खुले हैं. इसपर अमित शाह ने सधा हुआ स्पष्ट बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि जो और तो से पॉलिटिक्स में बात नहीं होती है.

सम्राट चौधरी का बयान: वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी बड़ा बयान देते हुए तंज भरे लहजे में नीतीश कुमार को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे डाला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं.

"नीतीश कुमार के लिए भाजपा का दरवाजा बंद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी की सदस्यता लेना चाहे तो उनका स्वागत है. कोई भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेगा तो मैं उसका स्वागत करने के लिए तैयार हूं."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

प्रेम कुमार का बयान: वहीं बीजेपी विधायक प्रेम कुमार ने कहा कि अगर अमित शाह ने उनके स्वागत की बात कही है तो हम सब नीतीश का स्वागत करेंगे. हमारे नेता अगर निर्णय लेते हैं तो हम भी स्वागत करेंगे.

"अमित शाह जी अगर नीतीश कुमार के एनडीए में आने का फैसला लेते हैं तो हम सब उनका स्वागत करेंगे. केंद्रीय स्तर पर निर्णय लिया जा रहा है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है."- प्रेम कुमार, बीजेपी विधायक

जीतन राम मांझी का बयान: वहीं हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने तो बड़ा दावा करते हुए 25 जनवरी तक बिहार में सरकार बदल जाने की भविष्यवाणी तक कर दी है. मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार की वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर मेरी नजर बनी हुई है.

"बिहार के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय एमएलए को 25 जनवरी तक पटना में रहने का निर्देश दिया है. जो भी हो राज्यहित में होगा, जय बिहार."- जीतन राम मांझी, संरक्षक, हम पार्टी

ये भी पढ़ें:

नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए तेजस्वी, जानिए क्या कहा

नीतीश से मुलाकात के बाद लालू-तेजस्वी लौटे, बंद कमरे में 40 मिनट तक चली बातचीत

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर वोट बैंक की सियासत , लोकसभा चुनाव की वैतरणी पार लगाने की कोशिश!

Last Updated : Jan 20, 2024, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.