औरंगाबाद: जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जहां हर जगह लोग भयभीत है, वहीं जिले के बिहार झारखंड बॉर्डर इलाके में एक युवक इसके प्रति जागरुकता अभियान चला रहा है. युवक घूम-घूम कर माइक से लोगों को इस महामारी कि पहचान और इससे निपटने के उपायों के बारे में लोगों को जागरुक कर रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय महामारी घोषित हो चुकी कोविड-19 से पूरी दुनिया कराह रही है. भारत में इससे निपटने के लिए 21 दिनों का राष्ट्रीय लॉक डाउन लगाया गया है. चारों तरफ भय और डर का माहौल है. लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए सही जानकारी का होना बहुत आवश्यक है.
लॉक डाउन के नियमों का करें पालन
औरंगाबाद जिले के एक युवक बमेन्द्र कुमार सिंह झारखंड अंतर्गत पलामू जिला के हरिहरगंज शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को इस महामारी के बारे में लोगों को जागरुक कर रहे हैं. युवक हर गली मोहल्लों में जाकर माइक से बता रहे है कि कोरोना से यदि जंग जीतना है तो आप सभी अपने घरों में ही रहें. लॉक डाउन में सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. तभी हम कोरोना के जंग को जीत सकते हैं.
महामारी से डरने कि जरुरत नही
बमेन्द्र कुमार बताते हैं कि इस महामारी से डरने कि बिलकुल जरुरत नही है. सरकार और प्रशासन अपना काम कर रही है. उनके काम में सहयोग करें और लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. युवक बताते हैं कि इस संक्रमण से बचना है तो हाथों को साबुन से धोते रहें. आपस मे कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें. साथ ही खाँसते या छींकते समय अपने नाक एवं मुँह को ढकें. सर्दी,जुकाम या बुखार के लक्षण होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें एवं बिना चिकित्सक के सलाह के कोई भी दवा न खाएं.