औरंगाबाद: जिले के देव प्रखंड के मंजूर खान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें को यह मौत भुखमरी के कारण हुई है. हालांकि, डीएम ने इसे झुठलाया है. उनका कहना है कि मंजूर खान की मौत बीमारी के कारण हुई है.
मामला देव प्रखंड के पवई गांव का है. यहां मंजूर खान नामक एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. गौरतलब है कि स्थानीय लोग भूख से मौत होने की बात कह रहे हैं. लेकिन, जिला प्रशासन इसका खंडन कर रहा है.
क्या कहते हैं ग्रामीण ?
ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से उसे राशन नहीं मिला था. उसके पास कोई राशन कार्ड भी नहीं था. उसके रिश्तेदारों की स्थिति भी ठीक नहीं थी. काफी समय पहले पत्नी की मौत हो गई. जिसके बाद उसने दूसरी शादी की थी. वह भी छोड़कर चली गई. जिसके कारण उसे देखने वाला कोई नहीं था.
भुखमरी से मौत एक अफवाह- डीएम
बता दें कि मंजूर खान का शव सूर्य मंदिर बगीचे में पड़ा मिला है. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि यह केवल अफवाह है. उसकी मौत बीमारी से हुई है. लगातार अधिकारियों की ओर से पंचायत स्तर और गांव स्तर पर बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी राशन दिया जा रहा है. फिलहाल, पूरे मामले में जांच की जा रही है.