ETV Bharat / state

औरंगाबाद में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक युवक की मौत - Youth Died In Aurangabad

औरंगाबाद में सड़क हादसा (Road Accident In Aurangabad) हुआ है. यहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में सड़क हादसा
औरंगाबाद में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 4:58 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक मौत (Youth Died In Road Accident In Aurangabad) हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना जिले से गुजरने वाली NH 139 स्थिति शिवन बिगहा के समीप हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: पटना में चलती ऑटो पर ताड़ का पेड़ गिरा, तीन की मौत

एनएच 139 पर सड़क हादसा: जानकारी के मुताबिक एनएच 139 के शिवन बिगहा के समीप बाइक पर सवार दो युवक औरंगाबाद दवा लेने जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक बाइक को रौंदते हुए निकल गया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. लेकिन जैसे ही उसे एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया, उसकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें: नालंदा में हाइवा और जुगाड़ गाड़ी में जोरदार टक्कर, 2 मजदूरों की मौत.. 5 घायल

मौत की खबर से गांव में मातम: मृतक की पहचान घेऊरा गांव निवासी सत्येन्द्र यादव का पुत्र राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है. जबकि सड़सा गांव निवासी किशोरी सिंह का 20 वर्षीय बेटा अमन कुमार का इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस को सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक मौत (Youth Died In Road Accident In Aurangabad) हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना जिले से गुजरने वाली NH 139 स्थिति शिवन बिगहा के समीप हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: पटना में चलती ऑटो पर ताड़ का पेड़ गिरा, तीन की मौत

एनएच 139 पर सड़क हादसा: जानकारी के मुताबिक एनएच 139 के शिवन बिगहा के समीप बाइक पर सवार दो युवक औरंगाबाद दवा लेने जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक बाइक को रौंदते हुए निकल गया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. लेकिन जैसे ही उसे एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया, उसकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें: नालंदा में हाइवा और जुगाड़ गाड़ी में जोरदार टक्कर, 2 मजदूरों की मौत.. 5 घायल

मौत की खबर से गांव में मातम: मृतक की पहचान घेऊरा गांव निवासी सत्येन्द्र यादव का पुत्र राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है. जबकि सड़सा गांव निवासी किशोरी सिंह का 20 वर्षीय बेटा अमन कुमार का इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस को सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.