औरंगाबाद: जिले के अंबा थानाक्षेत्र स्थित उत्तर कोयल नहर के पास शव बरामद हुआ. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी ने युवक की हत्या कर दी और फिर शव को फेंक दिया. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
अंबा के देशसपुर गांव के एक युवक का शव शुक्रवार को बरामद हुआ. गौरतलब है कि युवक दो दिन पहले अपनी बहन को ससुराल छोड़ने झारखंड के जपला गया था. अचानक उसका शव उत्तर कोयल नहर में बरामद हुआ है.
स्थानीय लोगों ने नहर में फंसा देखा शव
स्थानीय लोगों को अंबा थाना क्षेत्र के नहर गेट के पास उसका शव फंसा हुआ मिला. जिसे आसपास के ग्रामीणों ने देखा और फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. शव की शिनाख्त होने पर वह नवीनगर का राकेश निकला.
-
AK 47 वाले बाहुबली विधायक की पूरी कहानी सिर्फ ETV BHARAT पर#AnantSingh
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/niuWCDJkAf
">AK 47 वाले बाहुबली विधायक की पूरी कहानी सिर्फ ETV BHARAT पर#AnantSingh
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
https://t.co/niuWCDJkAfAK 47 वाले बाहुबली विधायक की पूरी कहानी सिर्फ ETV BHARAT पर#AnantSingh
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
https://t.co/niuWCDJkAf
पिता ने लगाया बेटे की हत्या का आरोप
राकेश के पिता ने बताया कि उनके बेटे की हत्या हुई है. राकेश को पीट-पीटकर मार डाला गया. उसके बाद बाइक समेत उसे नहर में फेंक दिया है. सूत्रों की मानें तो लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने गया, वहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा और पीट-पीटकर मार डाला. मामले में मृतक के पिता के बयान पर नबीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
एफआईआर दर्ज
मामले में 8 नामजद और 10 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी नवीनगर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के निवासी हैं. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता ने एक आवेदन दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले पर कुछ बोलने से परहेज कर रही है.