औरंगाबादः जिले में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां मंजुराही मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान युवक को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे घटनास्थाल पर ही उसकी मौत हो गई.
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के लोदीपुर निवासी के रूप में हुई है. वह ट्रक पर खलासी का काम करता था. बताया जा रहा है कि युवक ट्रक चालक मोहम्मद उमर के साथ रांची से ट्रक लेकर अमेठी जा रहा था. इसी क्रम में जसोईया मोड़ के पास स्थित एक लाइन होटल पर वे लोग रुके हुए थे. तभी युवक शौच के लिए सड़क पार करने लगा और अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ेः बयानबाजी के बदले शराबबंदी को सफल बनाने में सरकार का सहयोग करे विपक्ष- BJP
छानबीन में जुटी पुलिस
हादसे के बाद धक्का मारने वाले वाहन का चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.