ETV Bharat / state

दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद में पत्नी ने दूसरी शादी का विरोध किया तो पति ने पत्नी और बेटी को जिंदा जला दिया. मृतका के मायके वालों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

हत्या
हत्या
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 5:15 PM IST

औरंगाबाद: जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने पत्नी और 7 साल की बेटी को जिंदा जला दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना कसमा थाना के अपकी गांव की है.

ये भी पढ़ेंः पटना में पिता ने ही अपने छह साल के मासूम बेटे की कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि उप्पू रजक दूसरी शादी करना चाहता था. लेकिन उनकी पत्नी नीलम कुमारी इसका विरोध करती थी. इस बात को लेकर दोनों में बहस पहले भी हुई थी. शनिवार को इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि उप्पू रजक ने अपनी पत्नी और 7 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी को जलाकर मार डाला.

ग्रामीणों ने महिला के मायके वालों की इसकी सूचना दी. उसके बाद महिला के पिता अपकी गांव पहुंचे और दामाद पर बेटी और नतिनी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

उसके बाद पुलिस गांव पहुंची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी उप्पू रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

औरंगाबाद: जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने पत्नी और 7 साल की बेटी को जिंदा जला दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना कसमा थाना के अपकी गांव की है.

ये भी पढ़ेंः पटना में पिता ने ही अपने छह साल के मासूम बेटे की कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि उप्पू रजक दूसरी शादी करना चाहता था. लेकिन उनकी पत्नी नीलम कुमारी इसका विरोध करती थी. इस बात को लेकर दोनों में बहस पहले भी हुई थी. शनिवार को इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि उप्पू रजक ने अपनी पत्नी और 7 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी को जलाकर मार डाला.

ग्रामीणों ने महिला के मायके वालों की इसकी सूचना दी. उसके बाद महिला के पिता अपकी गांव पहुंचे और दामाद पर बेटी और नतिनी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

उसके बाद पुलिस गांव पहुंची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी उप्पू रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.