औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला की मौत हाईटेंशन तार की चपेट (Woman dies due to high tension wire) में आने से हुई है. घटना गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र स्थित डड़वा गाँव का है. मृतक महिला की पहचान गांव के ही वीरेंद्र साव की पत्नी रीता देवी के रूप मे की गई है.
ये भी पढ़ें- छपरा में करंट लगने से एक बच्चे और एक महिला की मौत
करंट लगने से हुई मौत : मृतक महिला के परिजन के मुताबिक महिला अपने 2 बच्चों के साथ डड़वा गाँव में रहती थी. महिला घर से निकलकर किसी काम के लिए बहियार की तरफ जा रही थी. उसी दौरान वो हाईटेंशन तार के पोल मे लगे सटे वायर की चपेट मे आ गई. जिसके बाद महिला बेहोश होकर गिर पड़ी. महिला के बेहोश होते ही परिजन इलाज के लिए उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस: महिला को करंट लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने मृतका के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है
"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा दिया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया".- मनोज कुमार तिवारी, उपहारा थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें- बिहटा: करंट लगने से महिला की मौत, नवरात्र पर पूजा करने के लिए खेत में गई थी फूल तोड़ने