ETV Bharat / state

औरंगाबाद में महिला की संदिग्ध मौत, फंदे से लटकती मिली लाश - Husband accused of murder for dowry

औरंगाबाद में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Woman died in Aurangabad) हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ससुराल वाले घटना के बाद से घर छोड़कर फरार हैं. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में महिला की संदिग्ध मौत
औरंगाबाद में महिला की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 11:01 AM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों (Woman died in suspicious circumstances) में हो गई. नवविवाहिता का फंदे से लटका शव मिला है. महिला के परिवार वालों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. यह घटना जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के तारा गांव की है. मृतका ओबरा थाना क्षेत्र के कृष्णकांत सिंह के 27 वर्षीय पत्नी पूजा सिंह थी. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए हैं. मृतका का मायका गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर श्याम कॉलोनी में है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

पिछले साल अप्रैल में हुई थी शादीः जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के तारा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई है. मृतका के मायके वालों में दहेज प्रताड़ना और गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आये मृतका के पिता मानपुर गया निवासी शिवदयाल सिंह ने बताया कि बेटी का एमबीए फाइनल होने के बाद पिछले ही वर्ष 2021 के अप्रैल माह में शादी की थी. इसी वर्ष लड़के वालों ने जमीन खरीदा तो पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगे. इसमें वे लोग कुछ पैसा दिए भी थे और आगे व्यवस्था होने पर देने की बात कही थी. इसी बात को लेकर उनकी बेटी से कई बार मारपीट भी की गई.

लड़की वाले पैसे की मांग को लेकर करते थे मारपीटः इस घटना को लेकर वे लोग समझे कि यह आपसी विवाद होगा. लेकिन ससुराल वालों का दबाव बढ़ता गया. इसी बीच पैसा नहीं देने पर लड़की से एमबीए होने के कारण नौकरी करने और बच्चा रखने का दबाव बनाया जाने लगा. इसके कारण उससे कई बार मारपीट भी की गई. मृतका के पिता ने बताया कि दामाद कृष्णकांत सिंह पटना के एम्स में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. वह पूजा के साथ पटना में ही किराए का मकान लेकर रहता था. जबतक पटना में थी तब तक सब ठीक रहा. लेकिन अचानक उन्हें बेटी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कॉल आया. इसके बाद वे लोग तारा गांव गए. इसके बाद ओबरा थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद ससुराल वाले फरार हो गए.

शव के दाह संस्कार की कर ली गई थी तैयारीः पूजा सिंह के पिता ने बताया कि जैसे ही वे लोग घर पहुंचे ससुराल के लोग आनन फानन में दाह संस्कार की पूरी तैयारी कर चुके थे. शव जलाने के लिए घाट पर ले जाने की तैयारी में थे. इसके बाद जब पुलिस पहुंची. ससुराल के सभी लोग फरार हो गए. लड़की के भाई आयुष ने बताया कि उसकी बहन को पटना में ही फांसी लगाकर मार दिया गया था. इसके बाद शव को जलाने के लिए ओबरा थाना के तारा गांव लाया गया था. इसी बीच उन्हें इसकी भनक लगी और वे लोग पुलिस के साथ गांव पहुंच गए. घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

"बहन को पटना में ही फांसी लगाकर मार दिया गया था. इसके बाद शव को जलाने के लिए ओबरा थाना के तारा गांव लाया गया था. इसी बीच उन्हें इसकी भनक लगी और वे लोग पुलिस के साथ गांव पहुंच गए. शव को जलाने की तैयारी थी. उसके ससुराल वाले फरार हैं. लड़के वालों ने जमीन खरीदी थी और हमलोग से पांच लाख रुपया मांगा था. कुछ पैसा हमलोगों ने दिया भी था. फिर भी उसके साथ मारपीट की जाती थी"- आयुष सिंह, मृतका का भाई

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों (Woman died in suspicious circumstances) में हो गई. नवविवाहिता का फंदे से लटका शव मिला है. महिला के परिवार वालों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. यह घटना जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के तारा गांव की है. मृतका ओबरा थाना क्षेत्र के कृष्णकांत सिंह के 27 वर्षीय पत्नी पूजा सिंह थी. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए हैं. मृतका का मायका गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर श्याम कॉलोनी में है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

पिछले साल अप्रैल में हुई थी शादीः जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के तारा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई है. मृतका के मायके वालों में दहेज प्रताड़ना और गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आये मृतका के पिता मानपुर गया निवासी शिवदयाल सिंह ने बताया कि बेटी का एमबीए फाइनल होने के बाद पिछले ही वर्ष 2021 के अप्रैल माह में शादी की थी. इसी वर्ष लड़के वालों ने जमीन खरीदा तो पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगे. इसमें वे लोग कुछ पैसा दिए भी थे और आगे व्यवस्था होने पर देने की बात कही थी. इसी बात को लेकर उनकी बेटी से कई बार मारपीट भी की गई.

लड़की वाले पैसे की मांग को लेकर करते थे मारपीटः इस घटना को लेकर वे लोग समझे कि यह आपसी विवाद होगा. लेकिन ससुराल वालों का दबाव बढ़ता गया. इसी बीच पैसा नहीं देने पर लड़की से एमबीए होने के कारण नौकरी करने और बच्चा रखने का दबाव बनाया जाने लगा. इसके कारण उससे कई बार मारपीट भी की गई. मृतका के पिता ने बताया कि दामाद कृष्णकांत सिंह पटना के एम्स में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. वह पूजा के साथ पटना में ही किराए का मकान लेकर रहता था. जबतक पटना में थी तब तक सब ठीक रहा. लेकिन अचानक उन्हें बेटी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कॉल आया. इसके बाद वे लोग तारा गांव गए. इसके बाद ओबरा थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद ससुराल वाले फरार हो गए.

शव के दाह संस्कार की कर ली गई थी तैयारीः पूजा सिंह के पिता ने बताया कि जैसे ही वे लोग घर पहुंचे ससुराल के लोग आनन फानन में दाह संस्कार की पूरी तैयारी कर चुके थे. शव जलाने के लिए घाट पर ले जाने की तैयारी में थे. इसके बाद जब पुलिस पहुंची. ससुराल के सभी लोग फरार हो गए. लड़की के भाई आयुष ने बताया कि उसकी बहन को पटना में ही फांसी लगाकर मार दिया गया था. इसके बाद शव को जलाने के लिए ओबरा थाना के तारा गांव लाया गया था. इसी बीच उन्हें इसकी भनक लगी और वे लोग पुलिस के साथ गांव पहुंच गए. घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

"बहन को पटना में ही फांसी लगाकर मार दिया गया था. इसके बाद शव को जलाने के लिए ओबरा थाना के तारा गांव लाया गया था. इसी बीच उन्हें इसकी भनक लगी और वे लोग पुलिस के साथ गांव पहुंच गए. शव को जलाने की तैयारी थी. उसके ससुराल वाले फरार हैं. लड़के वालों ने जमीन खरीदी थी और हमलोग से पांच लाख रुपया मांगा था. कुछ पैसा हमलोगों ने दिया भी था. फिर भी उसके साथ मारपीट की जाती थी"- आयुष सिंह, मृतका का भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.