औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत (Road Accident in Aurangabad) हो गई है. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज से होकर गुजरने वाली जीटी रोड पर हुई है. महिला सड़क पार कर रही थी इसी दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरसिंघा गांव निवासी ललिता देवी के रूप में की गई है.
पढ़ें-औरंगाबाद में सड़क हादसे में मछली व्यवसायी की मौत, तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर
रोड को पार कर रही थी महिला: बताया जाता है कि महिला मदनपुर की तरफ से एक ऑटो से उतरकर शिवगंज नेशनल हाईवे 2 जीटी रोड को पार कर रही थी. तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना नागरिकों के द्वारा मदनपुर थाने की पुलिस को दी गई. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक महिला के पास एक झोला मिला है. जिसमें बच्चो का खिलौना, बॉल, श्रृंगार का समान, आस्था के महापर्व छठ पर्व का प्रसाद सहित कई सामान थे.
मौके पर पहुंची पुलिस: मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि सूचना के बाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला मुफस्सिल थाना के नरसिंघा टोला भुंइया बिगहा गांव की रहने वाली है. जिसका नाम ललिता देवी बताया जा रहा है. वह ऑटो से उतरकर शिवगंज सड़क पार कर रही थी तभी अज्ञात वाहन के चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गई. बता दें कि शिवगंज स्थित नेशनल हाईवे 2 डेंजर जॉन बनता जा रहा है, जहां हर रोज दुर्घटना हो रही है.
"सूचना के बाद हमने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला मुफस्सिल थाना के नरसिंघा टोला भुंइया बिगहा गांव की रहने वाली है. जिसका नाम ललिता देवी है."- शशि कुमार राणा, थानाध्यक्ष, मदनपुर
पढ़ें-नवादा: एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे चार युवक, बस ने मारी ठोकर, दो की मौत