औरंगाबादः जिले में जिलाधिकारी सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा. मतदाता सत्यापन अभियान के तहत भारत निर्वाचन आयोग ऐप से सत्यापन करा सकते हैं.
'मतदाता पत्र सत्यापन कराने की अपील'
जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने जिले के मतदाताओं से मतदाता पत्र सत्यापन कराने की अपील की है. उन्होंने बताया की अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा. जिसके तहत जिले के मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड का सत्यापन करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए भी सत्यापन किया जा सकता है.
'बैठक में ये रहें शामिल'
ये बैठक जिलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी राहुल रंजन महिवाल अध्यक्षता में की गई. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला जनसंपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह भी उपस्थित रहें.