औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elecition) के दौरान हिंसक मारपीट हुई है. फेसर थाना के उन्थू गांव में पहले चरण के मतदान के (First Phase Polling) दौरान बूथ संख्या 49 पर मतदाताओं और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट व पत्थरबाजी हुई. इस दौरान 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एडीएम ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं.
ये भी पढ़ें : मुखिया प्रत्याशी पति ने बूथ में घुसकर की गुंडई, विरोध करने पर समर्थकों से पिटवाया
फेसर थाना क्षेत्र के उन्थू गांव मध्य विद्यालय बूथ संख्या 49 पर वोटिंग के दौरान पुलिस व मतदाताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. झड़प के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. जिसमें तीन लोग घायल हो गये, एक शख्स बेहोश हो गया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पाया है.
फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आईं हैं. इस बीच करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा. एडीएम आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्थू गांव में फिलहाल स्थिति सामान्य है. मतदान शुरू कराया.
बता दें कि पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड,जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग हुई.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप