औरंगाबाद: जिले के नवीनगर प्रखंड के आंकोढ़ा पंचायत में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. कोरोना काल में जिले भर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. लेकिन आंकोढ़ा पंचायत के सरकारी तालाबों में लगातार मछली पकड़ने का काम हो रहा है. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर मछली पकड़ने और खरीदने के लिए भीड़ लगा रहे हैं. इससे संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है.
एक तरफ जहां कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जगह-जगह पर क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं. लोगों को दैनिक कार्यों से दूर रखा गया है. बावजूद इसके लोग इन लॉकडाउन का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. नवीनगर प्रखण्ड के अकोड़ा पंचायत में सरकारी तालाब में लोग इकट्ठा होकर मछली पकड़ रहे हैं. साथ ही वहां तमाशा देखने वालों की भी काफी भीड़ लग रही है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
भाजपा उपाध्यक्ष ने किया वरोध
इस बात का विरोध करते हुए नवीनगर भाजपा उपाध्यक्ष बलराम सिंह उर्फ भोला सिंह ने बताया कि यह सब कुछ स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि के जानकारी में होता है. उन्होंने कहा कि इस महामारी में ऐसे कृत्यों को बढ़ावा देने के बजाय रोक लगाना चाहिए. लेकिन व ऐसा नहीं कर रहे हैं. बलराम सिंह ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल से मांग की है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए.