औरंगाबादः जिले के रफीगंज विधानसभा क्षेत्र कजपा पंचायत के ग्रामीण इन दिनों खासे नाराज हैं. उनकी नाराजगी जिला प्रशासन तथा अपने जन-प्रतिनिधियों से है. जो आज तक उनके लिए एक पूल तथा सड़क का निर्माण नहीं करा सका.
कजपा पंचायत के ग्रामीण नाराज
ग्रामीणों ने बताया कि मादर नदी पर पूल के अभाव में अमरपुरा तथा आसपास के दर्जन भर गावों के हजारों की आबादी को मजबूरन रेल पूल होकर आना-जाना पड़ता है. ऐसा तब है, जबकि इस पूल पर दो दर्जन से भी अधिक हादसे हो चुके हैं. वहीं सड़क के अभाव में यहां के लोगों को कहीं आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
जिला प्रशासन से नाराज ग्रामीण
लम्बे अरसे से सड़क तथा पूल की मांग पूरी नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने इस बार चुनाव में किसी भी नेता को अपने इलाके में नहीं आने देने अन्यथा उनकी अच्छी खातिरदारी किये जाने की चेतावनी दे रखी है. इस मामले में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल से बात की गयी तो विधानसभा चुनाव के बाद पुल का डीपीआर तैयार किया जाएगा और सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा.