औरंगाबाद: वैश्य चेतना समिति की ओर से सामाजिक जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए बिहार में घूम-घूम कर जनजागरण किया जा रहा है.
जागरूकता अभियान
वैश्य चेतना समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रसाद सोनी ने बताया कि उनका मिशन 2025 है. जिसमें वैश्यों के लिए स्वर्ण युग लाना है. जिसके तहत वे बिहार के 38 जिलों में घूम-घूम कर बैठक कर रहे हैं. समाज के 56 उपजातियों को जगाने और संगठित करने का कार्य किया जा रहा है.
![campaign in aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10410298_704_10410298_1611826646997.png)
यह भी पढ़ें- 'बीजेपी प्रवक्ता को गोली मारा जाना चिंता का विषय, लाल किले पर उपद्रव के पीछे विपक्ष का हाथ'
मिशन 2025
वैश्यों की अच्छी खासी आबादी होने के बावजूद अब तक उन्हें उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. इसी को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस प्रसाद और संचालन ओम प्रकाश गुप्ता ने की.