औरंगाबाद: जिले से एक 5 वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. घटना के बाद बच्चे के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बच्चे को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्चे का पड़ोसी चॉकलेट देने के बहाने उसे बहला फुसलाकर ले गया और इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़ित बच्चा इलाजरत है. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे अच्छे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी है.
आरोपी गिरफ्तार
जिले के दाउदनगर अनुमंडल एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच कर आरोपी को जेल भेजा जायेगा.