औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना ( Madanpur Police Station ) क्षेत्र के जामुआइन गांव में ओझा गुणी के आरोप में दो लोगों की हत्या ( Murder In Aurangabad ) करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गये.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: सिपाही ने पहले खाया जहर, फिर नस काटकर की खुदकुशी की कोशिश
धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या
मृतक के पुत्र दीपक रीकीयासन ने बताया कि देर रात 10 लोगों ने ओझा गुणी के आरोप लगाकर झगड़ा किया. जिसके बाद धारदार हथियार से हत्या कर दिया. मृतक की पहचान जामुआइन गांव निवासी फकीरा रीकीयासन और उसकी पत्नी पनवा देवी के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद में महिला ने की थाने में शिकायत, 'सपने में आकर बार-बार रेप करता है तांत्रिक'
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक विजय शंकर सिंह और मदनपुर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:कुएं में गिरी बकरी को बचाने में 2 लोगों की दम घुटने से मौत, एक की हालत नाजुक
दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.