औरंगाबादः जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दो गंभीर रूप से घायल, एक की हालत चिंताजनक
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर ट्रैक्टर और कार की टक्कर में कार सवार दो लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के कमात मोड़ की है. दोनों घायलों को आनन-फानन में मदनपुर पीएचसी लाया गया. जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये मगध मेडिकल काॅलेज गया रेफर कर दिया है.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि ट्रैक्टर और कार की टक्कर में घायल 2 लोगों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में इलाज कराया गया. एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.