औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों आपस में साला और बहनोई थे. शादी समारोह से लौटने के दौरान ये हादसा हुआ. मृतकों की पहचान पड़रिया गांव के निवासी संजय सिंह के बेटे छोटू सिंह और रिसियप थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी राकेश सिंह के रूप में की गई है.
देर रात हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जाता है कि देर रात दोनों शख्स एक शादी समारोह से शामिल होकर रक्सेल तेंदुआ जा रहे थे,उसी वक्त दोनों हादसे की चपेट में आ गए. छोटू नाम के शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं राकेश सिंह ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. पूरे हादसे में दुखद यह है कि मृतक छोटू की शादी 5 महीने पहले ही हुई थी और वह अपने साले के साथ ससुराल जा रहा था.
खस्ताहाल चिकित्सकीय व्यवस्था पर परिजनों का आरोप
इलाजरत राकेश की मौत ने मॉडल अस्पताल की खस्ताहाल चिकित्सकीय व्यवस्था की पोल कर रख दी. आरोप है कि अस्पताल का आईसीयू वर्षों से बंद पड़ा है, अगर यह चालू रहता तो राकेश सिंह को बचाया जा सकता था. उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया. यहां भी चिकित्सक हांफते नजर आए. आरोप यह भी है कि जो भी चिकित्सक वहां मौजूद थे वह इस परिस्थिति का सामना करने के योग्य नहीं थे. वहीं इस हादसे के बाद से दोनों गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.