औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में सड़क पार करने के दौरान अलग-अलग जगह पर दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना रामा बांध बस स्टैंड के समीप की है. यहां तेज रफ्तार ऑटो ने सड़क पार कर रही 8 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. टक्कर के बाद बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान रामा बांध मुहल्ला स्थित वार्ड नं 4 निवासी गुड्डू उर्फ धीरेंद्र की पुत्री दुर्गा कुमारी के रूप के हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Aurangabad: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, 2 माह पहले हुई थी शादी
सड़क पार कर रही थीः दुर्गा कुमारी खेलने के लिए परिजन से बिना बताए बाहर निकल गयी थी. इस दौरान वह सड़क पार कर रही थी कि अचानक एक तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद परिजन आनन फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया. नगर थाना प्रभारी सतीश बिहारी शरण ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
हाइवा ने टक्कर माराः वहीं दूसरी घटना एनएच 139 पर ही अम्बा थाना क्षेत्र के अम्बा बाजार की है. औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के अम्बा बाजार के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने पैदल जा रहे युवक को ठोकर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान कुटुम्बा टोले निशुनपुर निवासी सुरजन मेहता के 23 वर्षीय पुत्र रंजय कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रंजय खरीददारी करने के लिए बाजार गया था. बाजार से लौटने के क्रम में अम्बा मोड़ पर हरिहरगंज की तरफ से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी.
"घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल युवक को रेफरल अस्पताल कुटुम्बा पहुंचाया. इसकी सूचना परिजनों को दी. युवक की चिंताजनक हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत युवक के शव को नगर थाना के दरोगा जितेंद्र पासवान ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया"- रमेश कुमार सिंह, अंबा थानाध्यक्ष