औरंगाबादः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और सीआरपीएफ 153 बटालियन की ओर से की गई संयुक्त छापेमारी में नवीनगर थाना और मदनपुर से दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली लगभग एक दर्जन कांडों में वांछित चल रहे थे.
जमकर मचाया था उत्पात
छापेमारी में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के सक्रिय दस्ता सदस्य सुदामा राम और लखन भुइयां को गिरफ्तार किया है. दरअसल कुछ दिन पहले नक्सलियों ने जिले में जमकर उत्पात मचाया था. नक्सलियों ने बीजेपी एमएलसी राजन सिंह के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्टर घर, सामुदायिक भवन और 11 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इन सभी मामलों में पुलिस को दोनों आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी.
ये भी पढ़ें- पूर्णियाः मंगेतर जीशान ने ही रची थी रुखसार हत्याकांड की साजिश, 3 आरोपी गिरफ्तार
जारी रहेगा अभियान
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अभियान में दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस को पुरस्कृत भी किया जाएगा.