औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Aurangabad) से होने वाली मौत में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला शिवगंज रफीगंज मुख्य मार्ग की है. जहां बारात जाने की हड़बड़ी में दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस टक्कर में 2 बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी नीतीश कुमार और बारुण थाना क्षेत्र के हबसपुर निवासी दीपक चंद्रवंशी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: ट्रक-कंटेनर की सीधी टक्कर में ड्राइवर की मौत, दो लोग घायल
दो बाइक में आमने सामने की टक्कर : बताया जाता है कि जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज रफीगंज मार्ग पर दिहुली मोड़ के पास 2 बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रतनपुरा निवासी नीतीश और नीरज बाइक से शिवगंज की तरफ जा रहे थे. वहीं हबसपुर निवासी दीपक अपने गांव से रफीगंज थाना क्षेत्र के चेइं गांव में बारात में शामिल होने जा रहा था. शिवगंज रफीगंज मुख्य पथ पर दिहुली मोड़ के समीप बाबा जी कुटिया के पास दोनों बाइकों के आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई और तीनों सड़क पर घायल होकर तड़प रहे थे. बाइक की अधिक स्पीड होने के कारण दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए.
दो युवकों की मौत: उसी रास्ते से जा रहे तेलडीहा गांव निवासी निखिल कुमार सिंह ने उन्हें देखा और ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल नीतीश और नीरज को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन नीरज को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया गए. जबकि नीतीश को उसके परिजन जमुहार मेडिकल कॉलेज सासाराम ले जा रहे थे. नीतीश की रास्ते में ही बारुण जीटी पर मृत्यु हो गई. घटना के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों को मुआवजा देने की मांग: परिजनों ने बताया कि दीपक की पत्नी और पूरा परिवार पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भांजे की शादी समारोह में गए हुए थे. लेकिन जैसे ही परिजनों को मौत की खबर मिली, वैसे ही शादी समारोह में मातम छा गया. दीपक के परिजन आनन-फानन में वहां से घर के लिए रवाना हो गए हैं. दीपक की साल 2018 में ओबरा थाना क्षेत्र के चपरा गांव में शादी हुई थी. वह नेशनल हाईवे के रोड निर्माण कम्पनी में मजदूरी करता था. घर में वही एकमात्र कमाने वाला था. राजद महासचिव और जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.