औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण स्टेशन (Anugrah Narayan Station) के पास से एटीएम से पैसे उड़ाने (ATM Loot) वाले दो शातिरों को सुरक्षागार्ड ने रंगेहाथों पकड़कर पुलिस के हवाले (Two Criminals Arrested) कर दिया है. दोनों ही शातिर बहुत ही शातिराना तरीके से लूट की योजना को अंजाम देने में लगे थे, लेकिन सुरक्षागार्ड ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया.
इसे भी पढे़ं-बैंक लूटने आए अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में 4 बदमाश घायल
मामला जम्होर थाना क्षेत्र के एएन रोड के पास मंटू सिंह के मकान में लगे इंडिया वन एटीएम का है, जिसपर हाथ साफ करने की शातिरों ने योजना बनाई थी. दोनों ही शातिर कई दिनों से एटीएम की रेकी कर रहे थे. लेकिन सोमवार को दोनों इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंच गए.
मौका देखकर एक शातिर एटीएम के अंदर घुस गया तो दूसरा बाहर ही घूमकर ये देखता रहा कि कोई आ तो नहीं रहा है. लेकिन किसी ने इसकी सूचना एटीएम के गार्ड को दी, जो आनन-फानन में मौके पर पहुंचा तो देखा कि दोनों ही शातिर बड़ा ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं.
इसे भी पढे़ं- कोर्ट परिसर में हाथ से हथकड़ी निकाल कैदी फरार, संदेह में पुलिस की भूमिका
सुरक्षागार्ड दोनों को पकड़कर पूछताछ करने लगे. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने इनकी पिटाई भी की, फिर इस घटना की सूचना जम्होर थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिरों की पहचान गया जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के कनौदी गांव निवासी जितेश कुमार और सुमित कुमार के रूप में हुई है.
इस संबंध में औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक दिन पहले भी करमा भगवान स्थित एटीएम से उन लोगों ने 50 हजार रुपये निकाल लिये था. ये शातिर हमेशा अपने साथ पेंचकस व अन्य सामान रखते थे. इससे वे मौका देखकर एटीएम के लॉक को तोड़कर पैसा निकाल लेते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शातिरों पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-मां बोली बाल कटवा लो तो इंजीनियर बेटे ने लगा ली फांसी