औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जीविका दीदी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा (Police Disclosed Jeevika Didi Murder Case) कर दिया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों ने हत्या की बात भी कबूली है. दोनों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इनके पास से जीविका दीदी का पर्स भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना वाले खान सर ने जिसके लिए कहा था- 'एक हजार नहीं 5 हजार लीजिए...' वो मुखिया बन गया
दाउदनगर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 18 नवम्बर को मृतका जीविका दीदी अपनी ननद एवं जेठानी के साथ बघोई स्टेशन से रफीगंज बाजार गयी थी. जीविका दीदी को छोड़कर दोनों ट्रेन पकड़कर बघोई स्टेशन वापस आ गईं. इसके बाद जीविका दीदी को खोजने दोनों पुनः रफीगंज चली गयीं. वहां भी नहीं मिलने पर परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया.
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के खास रहे RJD विधायक का बेटा हार गया मुखिया का चुनाव, 42 साल से था परिवार का कब्जा
इसी बीत 19 नवम्बर को जीविका दीदी की लाश मिली. पुलिस ने रफीगंज के दरबा बधार से लाश बरामद किया. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले में एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को रफीगंज थाना क्षेत्र के कझपा गांव निवासी संतोष कुमार एवं अमरपुरा गांव निवासी सत्येंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ ने आगे बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे जीविका दीदी को जाखिम स्टेशन से बहला फुसलाकर ले आये और सुनसान जगह पर हत्या कर दी. पकड़े गए अपराधी संतोष के पास से पुलिस ने जीविका दीदी का पर्स और माला बरामद किया है. लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिन में ली शपथ... शाम ढलते ही नशे में झूमने लगे हेडमास्टर साहब, पकड़े जाने पर कहा- UP में पी थी दारू
एसडीपीओ ने आगे बताया कि इस मामले में अभी जांच की प्रक्रिया चल रही है और गिरफ्तार दोनों अपराधियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. अभी पुलिस की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं. इसके बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. विशेष टीम में रफीगंज के अंचल पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, रफीगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, फेसर थानाध्यक्ष संतोष ठाकुर, पौथु थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, औरंगाबाद डीआईओ के गुफरान अली एवं प्रणव कुमार शामिल थे.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP