औरंगाबाद: जिले में शिवगंज में पुलिस जीप को एक ट्रक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में थानाध्यक्ष सहित कुल 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस जीप को ट्रक ने मारी टक्कर
दरअसल, जिले में एनएच 2 के मदनपुर थाना के रानीकुआं पुल के पास एक ट्रक और पुलिस जीप बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये. थानाध्यक्ष पंकज कुमार भी इस घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये. बताया जाता है कि हादसा तब हुआ जब थानाध्यक्ष छापेमारी कर लौट रहे थे. तभी शिवगंज से लौटते समय एक कंटेनर एनएल-1 ने पुलिस जीप को पीछे से टक्कर मार दी.
5 पुलिसकर्मी सहित थानाध्यक्ष हुए घायल
घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों को मदनपुर पीएचसी लाया गया, जहां उनका प्राथीमिक इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना का जायजा लेने इंस्पेक्टर नेहाल अहमद खां, एसआई सत्येंद्र प्रसाद और सिविल टोपनो और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ट्रक कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. वहीं ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.