औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव के समीप धान काटकर वापस लौट रही महिला श्रमिकों के ट्रैक्टर में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 12 महिलाएं घायल हो गई, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
महिला श्रमिकों के ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर
मंजूराही गांव के समीप एनएच-139 पर धान की कटनी कर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस लौट रही महिला श्रमिकों के ट्रैक्टर में पीछे से आती एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार 12 महिला श्रमिक घायल हो गई. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई है.
मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर
जानकारी के अनुसार सभी महिला श्रमिक भरथौली गांव में धान की कटनी में लगी हुई थी और शाम को कटनी समाप्त होने पर ट्रैक्टर पर सवार होकर वे अपने घर मंजुराही लौट रही थीं. लेकिन गांव पहुंचने के दौरान उन लोगों का ट्रैक्टर जैसे ही मुड़ी, पीछे से आती ट्रक ने ट्रैक्टर के डाले में टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार सभी महिला श्रमिक घायल हो गई.