औरंगाबादः जिले में 7 वर्षीय एक नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है. जहां दो लोगों ने बच्ची को झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई
जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने भाई को खोजते हुए कहीं जा रही थी. उसी दौरान विपिन कुमार नाम का एक युवक वहां पहुंचा और भाई के पास पहुंचाने की बात कह कर उसके झाड़ी में ले गया. उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जब बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो आस पास के लोग वहां पहुंच गए. उसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ेंः बक्सर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर, देर रात नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था
आरोपी भेज गया जेल
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान पर पॉक्सो एक्ट की धारा 8,12 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस कैमरे पर बोलने से परहेज कर रही है.