औरंगाबाद: जिले में बालू के खेल में एसपी (SP), एसडीपीओ (SDPO) सहित दो थानाअध्यक्ष को पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) स्थानांतरण कर दिया गया है. नए एसपी ने सभी का पोस्टिंग किया. वहीं इसके बाद धनंजय शर्मा को बारुण थानाध्यक्ष तो शशि कुमार राणा को दाउदनगर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरीका, एसडीपीओ अनूप कुमार, बारुण थानाअध्यक्ष राजकुमार, दाउदनगर थानाअध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम सहित सभी लोगों को बालू के खेल में पुलिस मुख्यालय स्थानांतरण कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उप प्रमुख हत्याकांड में 5 साल से था फरार
वहीं औरंगाबाद जिले में खाली पड़े थानों में थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी गई है. औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानांतरण के बाद खाली रिक्त जगहों पर नए प्रभारी की पोस्टिंग की गई है. नगर थाना में पदस्थापित दारोगा धनंजय कुमार शर्मा को बारुण थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा मुफस्सिल थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रमेश कुमार सिंह को रफीगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 10 गिरफ्तार
वहीं नवीनगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रामायण कुमार को बंदेया थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस कोटे के पदाधिकारी उपलब्ध नहीं रहने एवं पद रिक्त रहने के कारण पुलिस केंद्र औरंगाबाद में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शशि कुमार राणा को दाउदनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार को नगर थाना में अनुसंधान इकाई की जिम्मेदरी दी गई है. जबकि हिंदी शाखा के प्रभारी पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद यादव को नवीनगर अंचल का अंचल निरीक्षक बनाया गया है.