औरंगाबाद: बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के अंतर्गत शिक्षकों का एक दिवसीय सघन प्रशिक्षण का आयोजन नगर भवन औरंगाबाद में किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी 11 प्रखंड के 195 मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित हुए.
पोस्टल बैलट की भी व्यवस्था
बता दें 5 अक्टूबर से लगातार कई चरणों में शिक्षकों को प्रशिक्षण देना है. जो औरंगाबाद के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. प्रथम प्रशिक्षण के बाद द्वितीय प्रशिक्षण में कार्यरत मतदान कर्मियों के लिए पोस्टल बैलट की भी व्यवस्था होगी. नोडल पदाधिकारी ने पोस्टल बैलट संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मास्टर प्रशिक्षकों के दी.
मतदान केंद्र का मॉडल तैयार
इस मौके पर कोविड 19 के अंतर्गत मतदान केंद्र का मॉडल तैयार कर डेमो भी दिखाया गया. इस डेमो से मतदान केंद्र में पहले सामान्य मतदाताओं के लिए किस प्रकार मतदान प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. तत्पश्चात आखिरी एक घंटे में कोविड संक्रमित मतदाताओं के लिए किस प्रकार मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी.
क्या कहचे हैं डीएम
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि कोरोना की वजह से मतदान केंद्रों पर जो आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जानी है, उसकी जिम्मेदारी सम्बंधित अधिकारीयों को दे दी गयी है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, शशि प्रकाश वर्मा, शशीधर सिंह, कुंदन कुमार ठाकुर, अमित रंजन भास्कर, फैयाज आलम और सहायक चंचल कुमार सिन्हा, चंदन कुमार, मनोज कुमार सिंह, संतोष कुमार, जीतन कोरमा आदि उपस्थित रहे.