औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के बधार में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो (Tractor driver died in Aurangabad) गई. मृतक का नाम सतीश पंडित है, जोकि खेत की जुताई करने जा रहा था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:जानकारी के मुताबिक गोह प्रखण्ड के उपहारा बधार में बुधवार की दोपहर मृतक खेत जोतने जा रहा था. उसकी पहचान उपहारा बाजार निवासी शालिग्राम पंडित के 32 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार के रूप में की गई है. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उपहारा-गोह मुख्य पथ को आगजनी करते हुए जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
हाईटेंशन तार की चपेट में आया: उपहारा बाजार निवासी सतीश कुमार बुधवार को दोपहर अपने घर से खाना खाकर शंकर चंद्रवंशी का ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने बधार मे जा रहा था. जैसे ही गांव से पूर्व पइन के पास पहुंचा कि पहले से टूटकर गिरे बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को उठाकर मुख्य सड़क पर रख दिया और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन का नेतृत्व उपहारा पंचायत के पूर्व मुखिया आमोद कुमार ने किया. प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित ग्रामीण धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व उपहारा गांव के उपेन्द्र पासवान की पत्नी कलावती देवी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. उस समय भी सड़क जाम किया गया था, प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटा दिया गया था लेकिन आजतक पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि नहीं मिली.
मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण: लगातार उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने आक्रोशितो को समझाने बुझाने में जुटे हुए थे. लेकिन लोग मुआवजे को लेकर अपनी जिद पर अड़े हुए थे. सूचना पर पहुंचे गोह पुलिस एवं देवकुंड पुलिस के साथ उपहारा पैक्स अध्यक्ष गौतम कुमार, उपहारा पंचायत के मुखिया चंद्र भूषण कुमार उर्फ गुड्डू एवं पूर्व मुखिया मोद कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को बिजली विभाग के एसडीओ से दूरभाष पर बात कराया. तब जाकर ग्रामीण माने और जाम का हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.