औरंगाबाद: जिले के रफीगंज-गया सड़क पर चरकावा निचली डाक स्थान के पास ट्रक और मारुति वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में वैन सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. घायलों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: मसौढ़ी: 2 कमरे में चलती हैं 8 कक्षाएं, जमीन पर बैठने को मजबूर हैं बच्चे
तीनों को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
तीनों घायलों की पहचान मोती बिगहा गांव निवासी 60 वर्षीय परमेश्वर भुईया, 55 वर्षीय सावित्री देवी और 25 वर्षीय गुड्डू दास के रूप में की गई. घायल सावित्री देवी ने बताया कि रफीगंज से परमेश्वर भुईया का इलाज कराकर अपने गांव मोती बीघा लौट रहे थे. इसी क्रम में डाक स्थान के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी. जिससे तीनों घायल हो गए. वहीं, चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि परमेश्वर भुइया, गुड्डू दास, सावित्री देवी की स्थिति नाजुक देखते उन्हें गया के मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है.
वहीं, मामले पर रफीगंज थाना प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.