ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस को बनाया बेचारा, शराब में खा रहे हैं कमीशन - upendra kushwaha

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 200 रुपये की शराब 15 सौ रुपये में बिकवा रहे हैं. इसका मतलब है कि 13 सौ रुपए नीतीश कुमार के खाते में जा रहे हैं.

मंच से सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:32 AM IST

औरंगाबाद: काराकाट लोकसभा के गोह विधानसभा इलाके में तेजस्वी यादव ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. गोह हाई स्कूल मैदान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और काराकाट से महागठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट करने की अपील की.

पीएम मोदी पर हमला

जनसभा में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिता लालू को फंसा कर जेल भेज दिया. लेकिन उनका बेटा अभी जिंदा है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब माफिया और अपराधियों को संरक्षण देते हैं.

नीचे उतरता तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर

नीतीश कुमार पर निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 200 रुपये की शराब 15 सौ रुपये में बिकवा रहे हैं. इसका मतलब है कि 13 सौ रुपए नीतीश कुमार के खाते में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को भी बेचारा बना दिया है. जिस बिहार की पुलिस को चोर, डकैत, बलात्कारी, माफिया को पकड़ने के लिए बहाल किया गया था. उन्हें शराब सूंघने में लगा दिया गया है. जिसके कारण से बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और यही कारण है कि आए दिन हत्या, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं घट रही है.

कब होगी यहां वोटिंग

बता दें कि काराकाट सीट पर सातवें चरण में 19 मई को वोटिंग होनी है. यहां से महागठबंधन की प्रत्याशी और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. वहीं एनडीए ने जेडीयू नेता महाबली सिंह को टिकट दिया है.

औरंगाबाद: काराकाट लोकसभा के गोह विधानसभा इलाके में तेजस्वी यादव ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. गोह हाई स्कूल मैदान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और काराकाट से महागठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट करने की अपील की.

पीएम मोदी पर हमला

जनसभा में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिता लालू को फंसा कर जेल भेज दिया. लेकिन उनका बेटा अभी जिंदा है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब माफिया और अपराधियों को संरक्षण देते हैं.

नीचे उतरता तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर

नीतीश कुमार पर निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 200 रुपये की शराब 15 सौ रुपये में बिकवा रहे हैं. इसका मतलब है कि 13 सौ रुपए नीतीश कुमार के खाते में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को भी बेचारा बना दिया है. जिस बिहार की पुलिस को चोर, डकैत, बलात्कारी, माफिया को पकड़ने के लिए बहाल किया गया था. उन्हें शराब सूंघने में लगा दिया गया है. जिसके कारण से बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और यही कारण है कि आए दिन हत्या, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं घट रही है.

कब होगी यहां वोटिंग

बता दें कि काराकाट सीट पर सातवें चरण में 19 मई को वोटिंग होनी है. यहां से महागठबंधन की प्रत्याशी और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. वहीं एनडीए ने जेडीयू नेता महाबली सिंह को टिकट दिया है.

Intro:औरंगाबाद-
काराकाट लोकसभा के गोह विधानसभा के अंतर्गत गोह हाई स्कूल मैदान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और काराकाट से महागठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक सभा को संबोधित किया। सभा में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक एक करके कई आरोप लगाए।


Body:काराकाट लोकसभा का चुनाव 19 मई को सबसे अंतिम चरण में होने हैं लेकिन मौसम के तापमान 45 डिग्री होने के बावजूद सियासी तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। इसी कड़ी में गोह विधानसभा के गोह हाई स्कूल के मैदान में राजद नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया । यह चुनावी सभा काराकाट लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में की गई।

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराब माफिया और अपराधीयों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

पिता की हत्या की साजिश का लगाया आरोप

तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने पिता को फंसा कर जेल में बंद करने और उन्हें जेल के अंदर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि उनके पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है।

सम्बोधन के दौरान ली चुटकी
सभा के दौरान बीच-बीच में तेजस्वी जनता से हाथ उठाकर समर्थन की अपील कर रहे थे। जनता के बीच से तेजस्वी यादव जिंदाबाद के अलावे जेल का फाटक टूटेगा लालू यादव छूटेगा का नारा भी लग रहा था । इस दौरान मंच के बाई ओर खड़े कुछ नौजवानों को तेजस्वी ने चुटकी लेने के अंदाज में कहा कि आप लोग हाथ क्यों नहीं उठा रहे हैं ? लगता है मोदी जी ने आपलोगों को रोजगार दे दिया है । उसके बाद मंच के बाई तरफ से भी हाथ उठने लगे ।
अवैध शराब बेचने में नीतीश कुमार का हाथ
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे सीधे हमला बोलते हुए कहा कि 200 रुपये का शराब 15 सौ रुपये में बिक रहा है , इसका मतलब है कि 13 सौ रुपए नीतीश कुमार के खाते में जा रहा है । तेजस्वी ने सम्बोधन के दौरान कहा कि शराब माफिया और अपराधियों को नीतीश कुमार सरंक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस को भी बेचारा बना दी है। कहा कि जिस बिहार की पुलिस को चोर, डकैत, बलात्कारी, माफिया को पकड़ने के लिए बहाल किया गया था उन्हें शराब सूंघने में लगा दिया गया है । जिसके कारण से बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और यही कारण है कि आए दिन हत्या, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं घट रही है।

पूर्व मंत्री से लेकर वर्तमान विधायक तक थे मंच पर

तेजस्वी यादव के संबोधन के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान जिला अध्यक्ष कौलेश्वरी यादव के अलावा वर्तमान विधायक वर्तमान होरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा पूर्व विधायक भीम कुमार यादव पूर्व विधायक डब्लू सिंह सुरेश मेहता, राजद के वरिष्ठ नेता अरविंद यादव, शंकर यादवेंदु, देवेंद्र यादव आदि भी मंच पर उपस्थित थे।


Conclusion:BH_RAJESH_RANJAN_TEJASVI_SABHA_visual

BH_RAJESH_RANJAN_TEJASVI_SABHA_tejasvi_speech1
BH_RAJESH_RANJAN_TEJASVI_SABHA_tejasvi_speech2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.