औरंगाबाद: काराकाट लोकसभा के गोह विधानसभा इलाके में तेजस्वी यादव ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. गोह हाई स्कूल मैदान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और काराकाट से महागठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट करने की अपील की.
पीएम मोदी पर हमला
जनसभा में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिता लालू को फंसा कर जेल भेज दिया. लेकिन उनका बेटा अभी जिंदा है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब माफिया और अपराधियों को संरक्षण देते हैं.
नीतीश कुमार पर निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 200 रुपये की शराब 15 सौ रुपये में बिकवा रहे हैं. इसका मतलब है कि 13 सौ रुपए नीतीश कुमार के खाते में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को भी बेचारा बना दिया है. जिस बिहार की पुलिस को चोर, डकैत, बलात्कारी, माफिया को पकड़ने के लिए बहाल किया गया था. उन्हें शराब सूंघने में लगा दिया गया है. जिसके कारण से बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और यही कारण है कि आए दिन हत्या, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं घट रही है.
कब होगी यहां वोटिंग
बता दें कि काराकाट सीट पर सातवें चरण में 19 मई को वोटिंग होनी है. यहां से महागठबंधन की प्रत्याशी और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. वहीं एनडीए ने जेडीयू नेता महाबली सिंह को टिकट दिया है.