औरंगाबादः सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की ओरा पंचायत के राजपुर गांव में रविवार की अपराह्न औरंगाबाद शहर से खरीददारी कर घर लौटते समय सड़क हादसे में एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान 15 वर्षीय सत्यम भारती के रूप में की गयी. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर अपने घर का इकलौता बेटा था.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत से लोगों में गुस्सा, पुलिस को खदेड़ा
चालक ने पी रखी थी शराब: मिली जानकारी के अनुसार चार वर्ष पूर्व उसके पिता की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. दो छोटी छोटी बहनें हैं. पिता की मौत के बाद से घर की सारी जिम्मेदारी इसी किशोर के ऊपर था. दीपावली पर्व को लेकर वह औरंगाबाद शहर में सामान की खरीदारी करने आया था. सामान की खरीदारी कर वह अपने गांव के ऑटो से ही घर लौट रहा था. तभी शहर के अदरी नदी के मछली मार्केट के समीप ऑटो अनियंत्रित हो गया. जिसके कारण वह ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान चालक गाड़ी लेकर भाग गया. बताया जाता है कि चालक ने शराब पी रखी थी.
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प, महिला सहित 3 लोग घायल
इलाज के दौरान मौत: घटना के बाद स्थानीय नागरिकों की मदद से किशोर को आनन-फानन औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे जिला पार्षद अनिल कुमार यादव ने बताया कि वह घर का इकलौता पुत्र था. बाजार से लौटने के क्रम में ऑटो से गिरकर उसकी मौत हो गयी. उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
"ऑटो से गिरने से एक किशोर की मौत हुई है. मृत किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.ऑटो चालक की पहचान करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी"- राजेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष