औरंगाबादः डीईओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने आज डीईओ कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि एरियर भुगतान और प्रोन्नति के मामले में डीईओ और स्थापना डीपीओ में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है.
लिपिकों का विपत्र तैयार नहीं करते
गौरतलब है कि जो शिक्षक रिश्वत नहीं देते हैं, उनका विपत्र ही नहीं बनाया जाता है और यदि लिपिकों का विपत्र तैयार कर भी दिया जाता है, तो डीपीओ बगैर चढ़ावे के उस पर दस्तखत नहीं करते. इसके अलावा कार्यालय में व्याप्त अन्य तरह की खामियों का जिक्र करते हुए उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि तत्काल इसपर अंकुश नहीं लगाया. तो हम लोग अगली कार्रवाई पुतला दहन से लेकर तालाबंदी तक करेंगे.
डीपीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी
शिक्षक महासंघ के लोगों ने गोपगुट के बैनर तले जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष न केवल रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बल्कि विभाग के डीपीओ स्थापना मिथिलेश सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस मामले में शिक्षकों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि भ्रष्टाचार को काबू में नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.