औरंगाबाद: जिले में आई तेज आंधी-बारिश के कारण एक शिक्षिका की मौत हो गई. मामाल दाउदनगर इलाके का है. उनके पति के इंतजार में शव को रखा गया है. शिक्षिका का पति सीआरपीएफ जवान है, जो जम्मू-कश्मीर में तैनात है. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक जोरदार आंधी के कारण छत की रेलिंग टूट गई. जिससे दाउदनगर के पटेल इंटर स्कूल में कार्यरत विज्ञान शिक्षिका बेबी कुमारी की मौत हो गई. महिला के शव को उनके पति और सीआरपीएफ जवान ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह के इंतजार में रखा गया है. उनके आने के बाद ही महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
![Aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-aur-02-teachers-death-pkg-7204105_11052020220901_1105f_1589215141_201.jpg)
अंतिम संस्कार के लिए पति का हो रहा इंतजार
दरअसल, हिंदू मान्यता के मुताबिक सुहागिन पत्नी का अंतिम संस्कार पति करता है इसलिए महिला के शव को सीआरपीएफ जवान ब्रजेश कुमार सिंह के आने तक के लिए रखा गया है. वे आएंगे तभी शिक्षिका का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
![Aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7159149_1089_7159149_1589217085159.png)
बच्चे के लिए दूध गर्म करने गई थी महिला
परिजनों की मानें तो बेबी कुमारी अपने बच्चों के लिए दूध गर्म करने गई थी. उसे डर था कि बारिश के कारण कहीं मिट्टी का चूल्हा गीला न हो जाए. जैसे ही वह चूल्हा हटाने गई तभी छत का छज्जा टूटकर गिर गया. वह बुरी तरह घायल हो गई. आनन-फानन में उसे दाउदनगर के अनुमंडल रेफरल हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने प्रशासन से 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.