औरंगाबादः सूर्यनगरी देव में सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई कलाकार शामिल होंगे.
पर्यटन विभाग कर रहा पहली बार आयोजन
गौरतलब है कि पर्यटन विभाग एवं कला संस्कृति विभाग के ने पहली बार तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन किया है. जो 1 से 3 फरवरी तक चलेगा. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. प्रख्यात देव सूर्य मंदिर पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध है. यहां कार्तिक और चैत माह में मनाए जाने वाले महापर्व छठ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ेंः अब पटना में होगी कैंसर की जांच, इस अस्पताल ने लगाई अत्याधुनिक मशीन
स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मौका
इस संबंध में डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि महोत्सव के माध्यम से धार्मिक, ऐतिहासिक और पुराणिक सुर्य मंदिर को पर्यटन के नक्शे पर लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि देव महोत्सव में लगभग 31.50 लाख रुपये खर्च करने का बजट है. महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा. ताकि वह भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिला और राज्य का नाम रोशन करें.