औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला में डॉ. धनंजय कुमार के साथ सरस्वती पूजा चंदा को लेकर हुए विवाद में उनके घर पर रोड़ेबाजी की गई. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. बता दें शहर के नई एरिया मुहल्ले में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर चिकित्सक के घर चंदा लेने आये युवकों के द्वारा जमकर रोड़ेबाजी की गई. जिसको लेकर चिकित्सक परिवार काफी दहशत में हैं.
"कुछ दिन पहले मोहल्ले के लड़के 1100 रुपये का चंदा काट कर जा रहे थे. तब हमारे कंपाउंडर ने 501 रुपये देने की बात कही. लेकिन युवक रशीद फेंककर भाग गए और कहा कि इससे कम नहीं लेंगे. उसी को लेकर 8-9 लड़के आये और चंदा लेने के लिये हंगामा करने लगे. जब 501 रुपये देने की बात कही तो उनके द्वारा घर पर रोड़ेबाजी की जाने लगी, जिससे जांच करवाने आये मरीज भाग गए"- धनंजय कुमार, दांत चिकित्सक
ये भी पढ़ें: 'अब तक किसी पार्टी से नहीं हुआ है गठबंधन, पश्चिम बंगाल की 26 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी'
कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन
इस मामले में चिकित्सक ने मुहल्ले के ही एक लड़के सहित 5-6 लोगों के खिलाफ नगर थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. फिलहाल नगर थाना की पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है.