औरंगाबाद: जिले के सच्चिदानंद सिंह कॉलेज में एसटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन परीक्षा के प्रथम पाली का प्रश्न पत्र लिक हो गया, जिसके चलते छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का प्रदर्शन देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. लेकिन एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि एक भी प्रश्न पत्र लिक प्रश्न पत्र से मैच नहीं हो रहा है, इसलिए सभी छात्र शांतिपूर्वक परीक्षा दे. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की शुरुआत कर दी गई है.
दो छात्रों को हिरासत में लिया
वहीं, परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही महाविद्यालय के प्रबंधक ने प्रश्न पत्र लिक कर दिया था. ऐसी स्थिति में सभी छात्र प्रथम पाली की परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं, एसडीओ ने बताया कि पुलिस ने हंगामा कर रहे दो छात्रों को हिरासत में लिया है.
'स्थिति शांत और नियंत्रण में है'
एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि जिस प्रश्न पत्र के लिक की बात बताई जा रही है उसका मिलान किया गया और एक भी प्रश्न पत्र मेल नहीं खा रहा है. ऐसी स्थिति में सभी परीक्षार्थियों को अपने-अपने सीट पर बैठकर निश्चित होकर परीक्षा दें. प्रश्न लीक होने के कारण हुए हंगामा को लेकर कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की शुरुआत की गई है. सभी परीक्षार्थियों को पर्याप्त समय दिए जाने की घोषणा की गई. एसडीएम ने परीक्षार्थियों के हंगामा देखते हुए पूरे शहर में पुलिस की व्यवस्था कर दी है, फिलहाल स्थिति शांत और नियंत्रण में है.
पुलिस ने मामले को शांत करवाया
छात्रों का हंगामा देखते हुए बर योग समर्था हते फैयाज, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, एसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अलीम दल बल के साथ कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन परीक्षार्थियों के उग्र प्रदर्शन देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.