औरंगाबाद: बिहार के गेट स्कूल मैदान में जिलास्तरीय उद्योग मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम (District Level Industry Fair cum Training Program In Aurangabad) का आयोजन किया गया. इस आयोजन के बाद मंच पर अश्लील गानों पर बार बालाओं ने ठुमके लगाए. इस मामले में पूछताछ में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सत्येंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसी हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढे़ं- VIDEO: नई सरकार में ऐसे ही मिलेगा रोजगार? उद्योग मेले में बार बालाओं ने लगाए ठुमके
बार बालाओं के ठुमके पर कार्रवाई करने का निर्देश: जिले के उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया था. उसके बाद शाम 5 बजे जिले के सभी अधिकारियों के साथ मंत्री के साथ समीक्षा बैठक में चले गए. हालांकि विभाग ने तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति दी गई थी. बताया जाता है कि इसमें जिला से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 80 हजार रुपए निर्गत किए गए थे.
उद्यमियों के दबाव में किया नृत्य का कार्यक्रम: इस उद्योग मेले के उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया जाना था. उसी समय हम सभी लोग मंत्री के साथ बैठक में थे. उस समय सूचना मिली कि कार्यक्रम के जगह पर बार बालाओं के ठुमके परोसे जा रहे हैं. जिसके बाद उद्योग विस्तार पदाधिकारी वहां गए और नृत्य कार्यक्रम को बंद कराया. जब इस मामले की जांच की गई तो इसमें कार्यक्रम आयोजक की गलती पाई गई.
इस कार्यक्रम के आयोजक ने लिखित रूप में इसके लिए क्षमा मांगी और उसने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद उद्यमियों और दर्शकों के दवाब में इसे प्रस्तुत किया गया था. महाप्रबंधक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की गरिमा से न सिर्फ ठेस पहुंची है. बल्कि इससे जो बदनामी हुई है उसके लिए आयोजक के साथ ही इस मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
"कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया. जिसके बाद शाम 5 बजे जिले के सभी अधिकारियों के साथ मंत्री की समीक्षा बैठक में चले गए. जब नृत्य की जानकारी मिली तब यहां से अधिकारियों ने जाकर नृत्यांगनाओं को रोका गया"- सत्येंद्र चौधरी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, औरंगाबाद