औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित नवीनगर स्थित काला पहाड़ पर बने एसएसबी कैंप का एसपी दीपक वर्णवाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसएसबी जवानों का हौसला बढ़ाया और कोरोना वयारस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया.
'नियंत्रण में नक्सल गतिविधि'
इस मौके पर एसपी दीपक वर्णवाल ने कहा कि एसएसबी जवानों की सक्रियता से नक्सल गतिविधि काफी हद तक नियंत्रण में है. जवान नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ स्थानीय लोगों का सहयोग भी कर रहे हैं. इसके अलावा क्षेत्र में वन्य जीवों के संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं.
SP के दौरे से जवानों में उत्साह
एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने पुलिस कप्तान के कैंप भ्रमण को जवानों के उत्साह को बढ़ाने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा कि एसपी दीपक वर्णवाल के दौरे से जवानों में ऊर्जा का संचार हुआ है. उनसे मिले मार्गदर्शन के बाद जवान अब दोगुने उत्साह से काम करेंगे. मौके पर एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह और टंडवा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.