औरंगाबाद: एसपी दीपक वर्णवाल लापरवाही बरतने वालों पुलिस पर सख्त दिख रहे हैं. तीन थाना के थानाध्यक्षों को तबादले का आदेश दिया. साथ दो थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया.
एसपी दीपक वर्णवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दाउदनगर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो को लाइन हाजिर कर दिया है. वहां खुदवां के थानाअध्यक्ष राजकुमार को नये थानाध्यक्ष बनाया गया है. नगर थाना में रहे एसआई मनोज कुमार की पदस्थापना हुई है. वो विभागीय कार्रवाई की वजह से हटाए गए थे. वर्तमान में नगर थाना में थे, इसके अलावा काफी समय से प्रभार में चल रहे बंदेया थाना में राम जी शर्मा की पदस्थापना हुई है. वो एनटीपीसी खैरा थाना में थे.
'अपराध पर नियंत्रण नहीं रखा गया था'
बंदेया थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह को निलंबित किए जाने के वजह से ये थाना के लिए प्रभारी बनाया गया था. यहां एक चौकीदार के हाथ तोड़ देने के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित थे. वहीं, एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि दाउदनगर में लूट और डकैती की कुछ घटना घटी थी, जिसे अपराध पर नियंत्रण नहीं रखा गया था. इस वजह से ये कार्रवाई की गई है.