औरंगाबाद: जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बारुण थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष पर माफियाओं से सांठ-गांठ और पैसे की अवैध उगाही का आरोप है.
ट्रक चालकों से करता था वसूली
थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी एसपी के आदेश पर की गई. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि आरोपी वीरेन्द्र पासवान ने 108 ट्रकों को काफी दिनों से पकड़ रखा था, ताकि ट्रक के मालिक से पैसे की वसूली की जा सके. लेकिन, उन्होंने कार्ड में इसकी इंट्री नहीं की थी. जब ट्रक मालिक ने इस बात की सूचना दी कि उनका ट्रक पुलिस की गिरफ्त में है. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है.
आरोपी कैमूर पुलिस के हवाले
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि चुकी मामला कैमूर जिले से जुड़ा है, इसीलिए आरोपी को कैमूर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि थाना अध्यक्ष की गिरफ्तारी सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक सबक है.