ETV Bharat / state

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शराब की बड़ी खेप के साथ 6 धंधेबाज गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:35 PM IST

मदनपुर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 1960 लीटर स्प्रिट, 8130 बोतल 300 एमएल का देसी शराब के साथ 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शराब की बड़ी खेप साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
शराब की बड़ी खेप साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबादः मदनपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ 6 शराब तस्करों गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 1960 लीटर स्प्रिट 8130 बोतल 300 एमएल का देसी शराब 2 कार, 1 बाइक के साथ भारी मात्रा में रैपर और बोतल के ढक्कन बरामद किए गए हैं.

उत्पाद विभाग और पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी

गौरतलब है कि नए साल के अवसर पर शराब के अवैध कारोबारियों के लिए कमाई अच्छा मौका है. लेकिन उनकी मंशा पर पानी फिर गया. उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर उन्हें धर दबोचा. मदनपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में की गई इस कार्रवाई में पुलिस की टीम ने 56 गैलनों में रखा कुल 1960 लीटर स्प्रिट, बोरे में रखा गया कुल 8130 देसी शराब की बोतल और भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर बरामद किया है. साथ ही शराब के लिए प्रयुक्त दो कार और एक बाइक को भी जब्त किया है.

जारी रहेगी कार्रवाई

औरंगाबाद जिले के एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि धनंजय सिंह के घर पर शराब की अवैध फैक्ट्री चलाये जाने की गुप्त सुचना मिली थी. सूचना के बाद टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. जिसमें ये सफलता हाथ लगी है. एसडीपीओ ने शराब के खिलाफ इसे बड़ी कार्रवाई बताते हुए कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

औरंगाबादः मदनपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ 6 शराब तस्करों गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 1960 लीटर स्प्रिट 8130 बोतल 300 एमएल का देसी शराब 2 कार, 1 बाइक के साथ भारी मात्रा में रैपर और बोतल के ढक्कन बरामद किए गए हैं.

उत्पाद विभाग और पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी

गौरतलब है कि नए साल के अवसर पर शराब के अवैध कारोबारियों के लिए कमाई अच्छा मौका है. लेकिन उनकी मंशा पर पानी फिर गया. उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर उन्हें धर दबोचा. मदनपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में की गई इस कार्रवाई में पुलिस की टीम ने 56 गैलनों में रखा कुल 1960 लीटर स्प्रिट, बोरे में रखा गया कुल 8130 देसी शराब की बोतल और भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर बरामद किया है. साथ ही शराब के लिए प्रयुक्त दो कार और एक बाइक को भी जब्त किया है.

जारी रहेगी कार्रवाई

औरंगाबाद जिले के एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि धनंजय सिंह के घर पर शराब की अवैध फैक्ट्री चलाये जाने की गुप्त सुचना मिली थी. सूचना के बाद टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. जिसमें ये सफलता हाथ लगी है. एसडीपीओ ने शराब के खिलाफ इसे बड़ी कार्रवाई बताते हुए कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.