औरंगाबादः जिले के डीएम सभागर में एसएफसी निदेशक अभिनेश पराशर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें धान अधिप्राप्ति को लेकर चर्चा की गई. बैठक में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, डीसीओ निकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी, कॉपरेटिव बैंक निर्देशक के अलावा 11 प्रखंडों के कृषि अधिकारी मौजूद रहे.
अधिकारियों को दिशा-निर्देश
राज्य खाद्य निगम प्रबंध निदेशक अभिनेश पराशर ने कहा कि किसानों से अच्छी ढंग से धान की खरीदारी हो सके. इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि राज्य में धान की अधिप्राप्ति जल्द ही शुरू हो पाएगी. वहीं, उन्होंने दिसंबर माह के अंत तक पोस मशीन के माध्यम से ट्रांजक्शन किए जाने की बात कही.
30 लाख मैट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य
प्रबंध निदेशक ने बताया कि पूरे बिहार में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 30 लाख मीट्रिक टन रखा गया है. इस लक्ष्य को मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए जिले में 104 समितियों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी धान में 19 प्रतिशत नमी होने के कारण धान की खरीदारी में दिक्कत हो रही है.