ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नौकरी चली गई तो बन गया साइबर ठग, सरायकेला पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार - सरायकेला अपडेट

सरायकेला में साइबर ठग गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार साइबर ठग महिला के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी और व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर ठगी का धंधा संचालित कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

cyber fraud
cyber fraud
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 12:38 PM IST

सरायकेला/औरंगाबाद: आदित्यपुर थाने की पुलिस (Adityapur Police Station) ने फेसबुक और व्हाट्स एप के जरिए ठगी की घटना को अंजाम देने वाला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग बिहार के औरंगाबाद के भरवार गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार ठग पर 16 लाख 45 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है.

यह भी पढ़ें - क्रेडिट कार्ड की डिटेल जानकारी के लिए युवक ने किया फोन, साइबर ठगों ने खाता किया साफ

लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई तो महिला के नाम से फर्जी फेसबुक और व्हाट्स एप ग्रुप बनाया. इस फर्जी आईडी और ग्रुप के माध्यम से महिलाओं से संपर्क करता था और पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर महिलाओं को शिकार बनाता था. इसी दौरान सरायकेला के आदित्यपुर के रहने वाले नारायण सिंह की पत्नी के संपर्क में आया और पिछले साल फरवरी से लेकर अब तक 16 लाख 45 हजार रुपये ठग लिया. इसी शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते थाना प्रभारी

आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि नारायण सिंह ने साइबर ठगी से संबंधित शिकायत की. इस शिकायत की जांच-पड़ताल शुरू की गई तो कनेक्शन बिहार से निकला. उन्होंने कहा कि साइबर ठग की सुराग पुलिस अधीक्षक को दी गई और एक टीम बिहार के औरंगाबाद गई. जहां पर भरवार गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि वह भरवार गांव से ही ठगी का धंधा संचालित कर रहा था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ठग से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

cyber fraud
ऐसे करें बचाव

देशभर में लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260 और बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098 पर संपर्क कर सकते है. साथ ही @cyberdost ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा साइबर फ्रॉड की वेबसाइट :https//cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें - भागलपुर से साइबर ठग साकेत गिरफ्तार, UP में लगाया था 92 लाख का चूना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सरायकेला/औरंगाबाद: आदित्यपुर थाने की पुलिस (Adityapur Police Station) ने फेसबुक और व्हाट्स एप के जरिए ठगी की घटना को अंजाम देने वाला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग बिहार के औरंगाबाद के भरवार गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार ठग पर 16 लाख 45 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है.

यह भी पढ़ें - क्रेडिट कार्ड की डिटेल जानकारी के लिए युवक ने किया फोन, साइबर ठगों ने खाता किया साफ

लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई तो महिला के नाम से फर्जी फेसबुक और व्हाट्स एप ग्रुप बनाया. इस फर्जी आईडी और ग्रुप के माध्यम से महिलाओं से संपर्क करता था और पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर महिलाओं को शिकार बनाता था. इसी दौरान सरायकेला के आदित्यपुर के रहने वाले नारायण सिंह की पत्नी के संपर्क में आया और पिछले साल फरवरी से लेकर अब तक 16 लाख 45 हजार रुपये ठग लिया. इसी शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते थाना प्रभारी

आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि नारायण सिंह ने साइबर ठगी से संबंधित शिकायत की. इस शिकायत की जांच-पड़ताल शुरू की गई तो कनेक्शन बिहार से निकला. उन्होंने कहा कि साइबर ठग की सुराग पुलिस अधीक्षक को दी गई और एक टीम बिहार के औरंगाबाद गई. जहां पर भरवार गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि वह भरवार गांव से ही ठगी का धंधा संचालित कर रहा था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ठग से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

cyber fraud
ऐसे करें बचाव

देशभर में लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260 और बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098 पर संपर्क कर सकते है. साथ ही @cyberdost ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा साइबर फ्रॉड की वेबसाइट :https//cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें - भागलपुर से साइबर ठग साकेत गिरफ्तार, UP में लगाया था 92 लाख का चूना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.