औरंगाबादः छत्तीसगढ़ और झारखंड में हुए नक्सली हमले के बाद बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में चौकसी बरती जा रही है. यहां के सुरक्षा जवान अलर्ट पर हैं. कई जिलों में एसएसबी की ओर सर्च अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
चलाया जा रहा सर्च अभियान
झारखंड से लगने वाले सीमाई इलाकों के पड़ाडी क्षेत्रों में सर्च अभियान जारी हैं. जिले के जोगिया पहाड़, टंडवा थाना के शिकारपुर, चितवा बांध दुआरी सहित कई अन्य इलाकों में सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं. एसएसबी के जवान स्वान दस्ता की मदद से छापेमारी कर रहे है. इस दौरान जवान कोरोना के संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं.
जारी है छापेमारी
गया इकाई के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. औरंगाबाद जिले के एसएसबी सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि डॉग स्कॉयड के सहयोग से नक्सलियों के ठिकानों पर छापामारी जारी है.
झारखंड के पलामू में नक्सली वारदात
बता दें कि पड़ोसी राज्य झारखंड के पलामू जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार गांव में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने यहां क्रेशर मशीन और 15 हाइवा को फूंक दिया.